फतेहपुर : अवैध तमंचा के साथ शातिर गिरफ़्तार
फतेहपुर (मनीष तिवारी), खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा तिराहे के समीप मुखबिर की सूचना पर दो 315 बोर तमंचा कारतूस के साथ पुलिस पकड़ा है !
किशनपुर थाना क्षेत्र के गाँव नरैनी निवासी कल्लू दुबे उर्फ़ खेमकरन पुत्र कमलकिशोर और अनिल दुबे पुत्र तेज़ प्रताप दुबे को अवैध तमंचा और मोटर साइकल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा पुलिस!!
हालाँकि अभियुक्तो के किशनपुर थाने पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदम दर्ज हैं।