जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, पूरे क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है : अमित कुमार यादव
हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी), बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुईयो में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चाहरदीवारी एवं उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलान्यास आज किया गया। वही कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी का ग्रामीणों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान विधायक की ओर से भूमि पूजन किया गया। गौरतलब है कि विधायक अमित कुमार यादव जी के अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से विद्यालय के चाहरदीवारी एवं उन्नयन हेतु विविध कार्य करवाया जा रहा है।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय के उन्नयन हेतु विविध कार्य होने से गांव के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल विद्यालय में बन पाएगा। बच्चों को विद्यालय में उत्तम शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधा व संसाधन मिलेगी। विधायक ने कहा कि मैं जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, पूरे क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है, दिन प्रतिदिन बरकट्ठा विधानसभा नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कार्य करा रहे संवेदक को कहा कि विकास योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चारदीवारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा निर्माण कार्य समय से पूरा करें।