SHO साहब! पढ़ी-लिखी लड़की से मेरी शादी करवा दो
हरदोई. हरदोई के माधोगंज थाने में एक अनोखा मामला सामने आया. थाने में एक दिव्यांग युवक आया. पहले तो पुलिस वालों को लगा कि वह कोई शिकायत लेकर आया होगा. मुंशी शिकायत दर्ज करने के लिए रजिस्टर खोलने लगे. लेकिन जब युवक की बात सुनी तो पुलिस वालों की हंसी छूट गई. दिव्यांग युवक रिजवान खान (34) से जब थाना प्रभारी ने पूछा, क्या समस्या है, तो उसने कहा- मेरी शादी करवा दो. किसी भी पढ़ी-लिखी मुस्लिम लड़की से. मैं बहुत परेशान हो गया हूं, पर मेरी शादी नहीं हो रही. पुलिस ने रिजवान को सांत्वना दी और उसकी जल्द ही शादी करवाने का वादा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहेदीपुर गांव का रहने वाला रिजवान खान (34) दिव्यांग है. रिजवान अकेले ही माधोगंज थाना पहुंच गया. सिपाही से कहा- थाना प्रभारी से मिलना है. थाना प्रभारी केके यादव के कक्ष में पहुंचने पर उन्होंने युवक को बैठने को कहा. फिर युवक से पूछा- क्या समस्या है? रिजवान ने कहा- मेरी शादी करवा दो. कोई भी पढ़ी-लिखी मुसलमान लड़की से मेरी शादी करवा दो. रिजवान ने थाना प्रभारी केके यादव से कहा- मैंने काफी समय से शादी के लिए प्रयास कर रहा हूं. कई जगहों पर रिश्ते देखे, पर मेरी शादी नहीं हो पा रही है. इसके कारण मैं मानसिक तनाव में आ गया हूं.
थाने से निकलने के बाद रिजवान ने बताया कि वह शादी कराने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन आया था. रिजवान ने कहा- थाना प्रभारी ने जल्द ही किसी अच्छी लड़की के साथ उसकी शादी कराने का वादा किया है. रिजवान ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि उसकी शादी कराई जाए और एक सुयोग्य मुसलमान दुल्हन उपलब्ध कराई जाए.
रिजवान ने माधोगंज पुलिस को अपने पिता हौसर खान और भाई के खिलाफ पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी है. रिजवान ने बताया कि सरकार की ओर से उसे दिव्यांग भत्ता मिलता है, पर उसके पिता हौसर खान और भाई ने उसके दिव्यांगता भत्ते के करीब 50 हजार रुपए हड़प लिए हैं.
थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि एक युवक थाने में आया था और किसी सुयोग्य लड़की से शादी कराने की मांग कर रहा था. युवक दिव्यांग था और संभवतः उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. युवक ने अपने पिता और भाई पर दिव्यांगता पेंशन के 50 हजार रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल युवक को समझा-बुझाकर और तहरीर लेकर वापस भेज दिया गया है. पुलिस उसके पिता हौसर खान से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.