Dailynews

Naxals Encounter :  अब पुलिस ने कई नक्‍सलियों का किया काम तमाम

Share News
4 / 100

सुकमा : छत्तीसगढ़ में पुलिस पर हु़ए नक्सली आईडी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुकमा बीजापुर सीमा पर नक्सलियों पर बड़ा ऑपरेशन करते हुए पुलिस ने कई नक्‍सलियों को मार गिराया है. सूत्रों के अनुसार, पिछले चार घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में अभी तक 3 से 4 नक्सलियों के मारे गए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.

जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा एरिया नक्सली कमेटी के दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को पुलिस फोर्स ने घेरा है और पिछले 4 घंटे से यह एनकाउंटर चल रहा है.

खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, पुलिस पर हुए बीजापुर नक्सली हमले के बाद सुकमा इलाके में नक्सली एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जैसे ही पुलिस को इसकी भनक मिली तो उसने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया गया. फिलहाल इस वक्त सुकमा और बीजापुर की पुलिस ने नक्सलियों को घेर रखा है.

एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल हैं. अभी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है.

दरअसल, बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस घटना में नौ जवान शहीद हो गए. नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों द्वारा जवानों से भरे पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था.

नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. तभी दोपहर के लगभग दो बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू के अंतर्गत अंबेली गांव के पास नक्सिलयों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ा दिया. इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *