खुर्जा : कब्रिस्तान के बीच लगी मूर्ति के जीर्णोद्धार पर दो पक्ष आए आमने-सामने
बुलंदशहर के खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगर में कब्रिस्तान के बीचोंबीच लगी भूमिया बाबा की मूर्ति की जीर्णोद्धार को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। समय से ही तीन थानों की पुलिस व सीओ मौके पर पहुंच गए। वहीं एसडीएम दुर्गेश सिंह व सीओ विकास प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर लिखित रूप से समझौता कराया। शांति व्यवस्था के लिए पूरे दिन पुलिस बल तैनात रहा।
नगर गांव में कब्रिस्तान है। वहीं कब्रिस्तान के बीचोंबीच भूमिया बाबा का प्राचीन धार्मिक स्थल है, जिस पर लोग पूजा करते हैं। ये लोग भूमिया बाबा के पूजा स्थान को ऊंचा करना चाहते थे। इसी के चलते बृहस्पतिवार को कुछ लोग वहां पर निर्माण कार्य कराने पहुंच गए। यह देख दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और आपत्ति जताई।
धीरे-धीरे दोनों ओर से भीड़ बढ़ती चलती गई। ऐसे में सूचना पर अरनिया थाना पुलिस टीम पहुंच गई, जिन्होंने बीच-बचाव कराना शुरू कर दिया। मामला शांत नहीं हो रहा था तो सीओ विकास प्रताप सिंह और एसडीएम दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। साथ ही खुर्जा कोतवाली व खुर्जा देहात की टीम भी वहां पर पहुंच गई। एसडीएम व सीओ विकास ने दोनों पक्षों को बुलाया। साथ ही उनसे वार्ता करते हुए उनका पक्ष जानते हुए आपसी सहमति पर विचार किया गया।
एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि भूमिया बाबा के स्थान को पांच फुट ऊंचा करके चारों तरफ लोहे की रेलिंग लगाने पर सहमति हुई है। रेलिंग के ऊपर कोई भी सीमेंट से पटाव नहीं किया जाएगा। सीओ विकास प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस समय से ही गांव में पहुंच गई थी, जिससे विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।