लखनऊ : चिनहट में खाद्य विभाग फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का लगा कैंप।
लखनऊ (शिव बरन यादव), एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल सम्बद्ध भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी०) के तत्वाधान में आज चिनहट तिराहा स्थित किसान सब्जी मण्डी में खाद्य विभाग का खाद्य पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारी पल्लवी तिवारी, अरिषि फारुकी वा अजय मौर्या उपस्थित रहे,। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री यादवेंद्र प्रताप सिंह (गब्बर), जिला महासचिव आशुतोष खरे, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश राजपूत (राजा), अमन कुमार, रिषी गुप्ता एवम कुलदीप यादवआदि उपस्थित रहे।
शिविर में सैकड़ो व्यापारियों ने खाद्य विभाग मे अपने अपने प्रतिष्ठान का पंजीकरण कराया। जिससे व्यापारियों में काफी खुशी का माहौल है।