सेवापुरी : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब की 134 वीं जयंती
सेवापुरी, आराजी लाइन विकासखंड के परमंदापुर गाँव मे रविवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव समरसता दिवस के रूप में भी धूमधाम से मनाया गया। जहां वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वही इस मौके पर परमंदापुर गांव के युवाओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पित कर उन्हें याद किया। और अपने-अपने विचार व्यक्त किया वही समाजसेवी विजय कुमार ने कहा
बाबा साहब शोषित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते हैं। वे दलितों और दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने में हुए आगे रहे और दुनिया के अन्य देशों में कानून कुछ पन्नों का है। जबकि भारतीय संविधान वर्षों की मेहनत एवं मंथन के बाद तैयार किया गया। सबसे समृद्ध संविधान है। इसके निर्माण में बाबा साहेब की सबसे अग्रणी भूमिका रही इससे हर कोई वाकिफ हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक गेल, रामलखन प्रजापति डा.विजय कुमार कमलेश चंदू मनोज राकेश प्रिंस हिमांशु अमित जयदेव सूरज संदीप दिलीप राय सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।