Dailynews

सुल्तानपुर : CDO और CRO पर लगाया अपमानजनक शब्दों से बात करने का आरोप

Share News

सुल्तानपुर में कड़ाके की ठंड में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।अन्नदाता किसान यूनियन के तत्वाधान में प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों का बड़ा आरोप सीआरओ व सीडीओ पर अपमानजनक शब्द कहा। किसानों की मांगे भी पूरी नहीं हुई। इसलिए हम लोग अनवरत धरने पर बैठे हैं।

अन्नदाता किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद ने बताया कि राजस्व, पुलिस, विकास, चिकित्सा एवं शिक्षा, खाद बिजली बिल, नहरों की सिल्ट सफाई, मनरेगा की समस्याओं को लेकर कई बार डीएम को ज्ञापन दिए। सीआरओ व सीडीओ को भी अवगत कराया। तो सीडीओ ने ये कहकहर भगा दिया कि किसान दिवस में समस्या सुनी जाएगी ऐसे समस्या नहीं सुनी जाएगी। मर्ज़ी हो तो किसान दिवस में आना मर्जी हो ना आना। इस पर हमारे संगठन के लोगों ने तय किया कि हम लोग अनवरत धरना देगें।

रियाज ने ये भी आरोप लगाया कि कलेक्टर से लेकर सीडीओ और सीआरओ जिले के किसानो की आवाज को अनसुना कर रहे हैं। हमारे खेतों को जानवर चरने का काम कर रहे हैं। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष हरिश्चंद शुक्ला, जिला प्रभारी अजय सिंह यादव, जयसिंहपुर अध्यक्ष विजय शंकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *