बुलन्दशहर। 5 लाख दीए वितरित करेंगे जिपं अध्यक्ष अतुल तेवतिया
बुलन्दशहर। भारतीय जनता पार्टी की जिपं अध्यक्ष ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे जिले में पांच लाख दीए और सरसों का तेल वितरण किए जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने कॉटन का वितरण करने की बात कही है।
जनपद अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया ने पूरे जिले में 5 लाख दीए, सरसों का तेल और कॉटन वितरण किए जाने का ऐलान किया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने बताया कि सभी देशवासियों को 500 साल पुराना सपना पूरा हो रहा है।
राम लला टेंट से निकलकर अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। सबसे पहले बाल्मीकी समाज के लोगो को दिए वितरण किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राम लला के टेंट से निकलकर विराजमान होने की खुशी में पांच लाख दीए तैयार करवाए हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगों को दीए वितरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत से नहीं देश-विदेश से भी लाखों श्रद्धालु रामलाल के दर्शन करने पहुंचेंगे।