Crime News

लखनऊ : होमगार्ड ने बाइक सवार को मारी लाठी, नाक से निकला खून

Share News
4 / 100

लखनऊ के अर्जुनगंज इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक की नाक से खून निकल रहा है। आसपास खड़े लोग वीआईपी मूवमेंट में युवक को लाठी मारने की बात कर रहे हैं। जिसकी वजह से वो घायल हो गया। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि गलत दिशा से आने के दौरान रोका तभी डिसबैलेंस होकर गिर गया। युवक का इलाज कराकर घर भेज दिया गया था।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जानकारी करने पर पता चला कि सोमवार को वीआईपी मूमेंट के दौरान एक युवक बाइक से गलत दिशा में आ गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने रोका तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे चोटिल हो गया। वहां तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तुरंत इलाज कराकर युवक को घर भिजवाया।

एडीसीपी का कहना है कि लाठी मारने की बात सामने नहीं आई थी। अगर ऐसा हुआ है, तो गलत है। चोटिल युवक की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की जांच एसीपी सुबोध जायसवाल से कराई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *