JOBS

Anganwadi Jobs 2025: आंगनबाड़ी में 6500 नौकरियां, 5वीं से लेकर 12वीं पास तक के लिए मौके

Share News
10 / 100

Anganwadi Recruitment 2025: आंगनबाड़ी में नौकरी का मौका है. तकरीबन 6500 पदों पर वैकेंसी है. इसमें खास बात यह है कि इन पदों के लिए पांचवीं पास से लेकर 12वीं पास तक आवेदन कर सकते हैं. जहां तक आयुसीमा की बात है, तो बता दें कि इन पदों के लिए 40 साल की उम्र वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. 

Anganwadi Vacancy 2025: आंगनबाड़ी में ये भर्तियां उत्तराखंड में निकली हैं. यहां के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्त्री के कुल 6500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें 6185 पद आंगनबाड़ी सहायिकाओं के हैं, तो वहीं 374 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन पदों पर सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगी.

Anganwadi Bharti 2025: कौन कर सकेगा आवेदन
उत्तराखंड में निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्तियों के लिए कोई भी महिला आवेदन कर सकती है, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो. हालांकि, कुछ पदों के लिए योग्यता 12वीं पास भी रखी गई है. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर आवेदन के लिए पांचवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. जहां तक एज लिमिट की बात है, तो आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए.

उत्तराखंड की आंगनबाड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है, इसलिए अगर आपको आवेदन करना हो, तो इस तारीख से पहले अप्लाई कर दें. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट wecduck.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर दिए गए नोटिस सेक्शन पर क्लिक करें. यहां पर दी गई उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की डिटेल्स चेक करें और इसी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

उत्तराखंड में निकली आंगनबाड़ी भर्तियों के लिए चयन मेरिट बेसिस पर होगा. अभी विभाग की तरफ से इसकी सैलरी की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यहां देखें पूरा नोटिफ‍िकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *