हापुड़ : मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में अरहर की दाल में निकली छिपकली
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अरहर की दाल में छिपकली पड़ी हुई है. , बताया जा रहा है कि पिलखुवा स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शख्स के खाने में यह छिपकली निकली थी. इसके बाद मरीज द्वारा कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काफी हंगामा किया गया और घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर भी की गई. आरोप है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी पूरे कार्रवाई करने की बजाय खानापूर्ति कर मामले को दबाने में जुटे हुए हैं.
वहीं मरीज का आरोप है कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में छिपकली वाली अरहर की दाल खाने की वजह से उसकी हालत खराब हुई है, जिसकी वजह से उसे अपना उपचार करना पड़ा है.