Crime News

बस टांसपोर्टर पर चली गोली, घायल

Share News
8 / 100

हजारीबाग दीपक कुमार मोदी, धरगुली कुदर मुख्य मार्ग पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मंगलवार की शाम 7 से 8 बजे नायक बस के मालिक को गोली मार दी इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना ढलकीटांड बगोदर के समीप हुई ग्राम कुंदर बगोदर निवासी तालेवार नायक 45 वर्ष बरकट्ठा से अपनी बाइक से घर जा रहे थे इस दौरान ढलकीटांड के पास पहले से घात लगाकर बैठे हमलवारों ने गोली मार दी इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया सूचना मिलते ही बगोदर और गोरहर थाना की पुलिस पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *