धरमपुर तहसील बनने से क्षेत्रवासियों को होगी सहूलियत
धरमपुर , आम जनता के सहयोग एवं समर्थन से पन्ना विधानसभा में समस्त जनहितैषी विकास कार्य पूर्ण किए जाएंगे। इसके लिए हर स्तर पर समन्वय का कार्य भी होगा। जनप्रतिनिधि की हैसियत से जनकल्याण की मंशा के साथ विकास कार्यों की बदौलत अलग पहचान स्थापित करने का निरंतर प्रयास भी किया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अजयगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत धरमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि धरमपुर ग्राम पंचायत के नवीन अटल सुशासन भवन का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणजनों को धरमपुर तहसील घोषित होने पर शुभकामनाएं भी दीं।
उल्लेखनीय है कि गत 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन अवसर पर मध्य प्रदेश को एक हजार अटल सुशासन भवन की सौगात प्रदान की थी। इस क्रम में पन्ना जिले को कुल 35 एवं अजयगढ़ विकासखंड को 7 सुशासन भवन की सौगात मिली। धरमपुर ग्राम पंचायत का नवीन अटल सुशासन भवन न सिर्फ पन्ना जिले का, बल्कि मध्य प्रदेश का पहला लोकार्पित भवन का फीता काट कर शुभारंभ किया इसमें सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के लिए पृथक कक्षों के अतिरिक्त बेहतर शौचालय, पेयजल सुविधा एवं विद्युत व्यवस्था सहित सभाकक्ष एवं पर्याप्त बाह्य एवं आंतरिक परिसर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत तथा सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से भी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच एवं उनकी टीम की अल्प समय में अटल सुशासन भवन का कार्य पूर्ण करने पर सराहना की। साथ ही जिला पंचायत सीईओ को इसकी निगरानी व्यवस्था के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनविश्वास से हर क्षेत्र में जनकल्याण के कार्य होंगे। विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल पुलियों के निर्माण सहित बेहतर आवागमन के लिए केन नदी पर 36 करोड़ रुपए का पुल भी स्वीकृत कराया गया है। हर सुदूरवर्ती ग्रामों तक विकास सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कार्ययोजना पर निरंतर रूप से कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनआकांक्षा अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत 29 मई को पन्ना प्रवास के दौरान धरमपुर को तहसील का दर्जा प्रदान किया गया। इससे अब लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अजयगढ़ तक आवागमन नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा बृजपुर में महाविद्यालय की स्थापना, पन्ना में मेडिकल कॉलेज तथा अजयगढ़ में 100 बेड के सिविल अस्पताल की घोषणा भी की गई है। पूर्व में जनता की मांग पर पहाड़ीखेरा में स्वास्थ्य केंद्र व विद्युत सब स्टेशन की मांग भी पूर्ण की गई। खोरा के नवीन शासकीय महाविद्यालय के स्वयं के भवन निर्माण के लिए भी बजट प्राप्त हुआ है।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बगैर भेदभाव के सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि रूंझ एवं मझगांय परियोजना पूर्ण होने से घर घर और खेत खेत पानी पहुंचेगा। विधायक ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर होने का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। कुशल नीतियों के फलस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लोगों को आसानी से मिल रहा है। आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली आई है। गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण सहित महत्वाकांक्षी योजनाओं की राशि भी पारदर्शी तरीके से सीधे बैंक खाते में पहुंच रही है। कृषकों को किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2011 के सर्वे में आवास योजना के तहत स्वयं के पक्के आवास की सुविधा से वंचित लोगों को योजना के लाभ के लिए पुनः सर्वे कराया गया है। राशन की कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए भी प्रयास किए गए हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ने कहा कि स्थानीय विधायक के सार्थक प्रयास से क्षेत्रवासियों को निरंतर विकास कार्यों को सौगात मिल रही है। लक्ष्मीपुर में कृषि महाविद्यालय शुरू होने से विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं कैरियर बनाने का बेहतर अवसर मिला है। साथ ही बृजपुर और खोरा में शासकीय महाविद्यालय खुलने से स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अध्ययन में सुविधा मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षा को विकास का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए जनकल्याण की भावना सर्वोपरि है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने अटल सुशासन भवन की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि ये भवन ग्रामीण विकास के अहम कड़ी साबित होंगे। सीईओ ने जानकारी दी कि अजयगढ़ ब्लॉक में अन्य 5 भवनों का कार्य भी पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही इन्हें लोकार्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच एवं उनकी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीनाराजे परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव,हनुमत प्रताप सिंह (राजऊ राजा),वरिष्ठ कार्यकर्ता रामायण लोधी,जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर, वर्तमान मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह(बेटा भइया), मंडल महामंत्री मनोज राजा, अजयगढ़ मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव,सोनू खरे, महेंद्र सिंह,स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम आलोक मार्को, जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।