google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

सुदेश महतो ने किया झारखंड के लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का “आयो चले अयोध्या धाम ” गीत का लॉन्चिंग

राँची, (सद्दाम हुसैन), 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद राम भक्तो के अथक प्रयास से अयोध्या में बने भव्य “राम मंदिर “में सभी राम भक्तों को जाने के आग्रह से झारखंड के लोक गायक आशुतोष द्विवेदी जी ” आयो चले अयोध्या धाम ” गीत का लॉन्चीन झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंदीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो ने अपने रांची स्थित आवास पर पोस्टर का अनावरण एव यूट्यूब पर अपलोड करके किया।

इस अवसर पर आजसू के केंदीय प्रवक्ता देवशरण भगत, उद्योगपति राज कुमार पोद्दार,राजीव रंजन,शुभम चौधरी, अवध कुमार, निहाल सिंह सोढी, मनप्रीत सिंह,हरीश कुमार, अजीत कुमार,शिवली अख्तर समेत कई लोग उपस्थित थे।

आशुतोष द्विवेदी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के द्वारा निर्मित लोकगायक आशुतोष द्विवेदी के इस ” आयो चले अयोध्या धाम ” गीत में प्रभु श्री राम जी का जीवन और महिमा का पूर्ण वर्णन है।

इस गीत के प्रोड्यूसर निहाल सिंह सोढी, लिरिक्स रोहित जी, म्युजिक हर्ष उपाध्याय, वीडियो रंजित कुमार, डिजिटल हेड गौरव शुक्ला, पब्लिसिटी सोनू सिंह है।

इस अवसर पर सुदेेश महतो जी ने कहा कि अयोधया में विराजमान राम लला का ये भव्य मंदिर बनना देश के सभी राम भक्तो के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि मैं भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना था।
हम सभी राम भक्तो को अयोध्या अवश्य जाना चाहिए।

प्रभु राम लला का दर्शन से सभी राम भक्तो का जीवन धन्य हो
जायेगा।

मैं इस नए गीत के लिए मैं पूरी टीम को बधाई एव शुभकामनाएं देता हूं।

इस एलबम के लिए आशुतोष द्विवेदी जी के माता संगीता रानी, पिता तुहिन शरद दिवेदी समेत रांची के कई संगीत प्रेमियों ने उन्हें बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *