पार्षद प्रत्याशी एवं भाजपा नगर मंडल महामंत्री महेश सेरावत ने रामलाल शर्मा को दिया ज्ञापन
चौमू (संदीप कुमावत), पूर्व विधायक से मिलकर नगर परिषद चौमू वार्ड नं 44 में सड़क निर्माण एवं नालियों का निर्माण नालियों पे फेरो कवर वार्ड में पानी की समस्या एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन दिया। महेश सेरावत ने बताया कि पूर्व विधायक ने जल्द ही सभी विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया इस मौके महेंद्र यादव ,हनुमान सहाय यादव ,मोहनलाल सेरावत, सुरेश यादव, रामावतार सैनी सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।