Entertainment

IPL मैच देखने के हैंगओवर नाइट्स पार्टी में साहिल सोंधी के साथ 6 अप्रैल लाइव स्क्रीनिंग का मिलेगा मजा

Share News
6 / 100

दिल्ली , आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काफी क्रेज है। इसी को देखते हुए हैंगओवर नाइट्स के पार्टी किंग साहिल सोंधी के फोल्लोवेर्स काफी उत्साहित हैं। इसी को देखते हुए साहिल सोंधी ने अपने फोल्लोवेर्स के लिए साउथ दिल्ली के अपग्रेड किचन एंड बार में 6 अप्रैल शाम 7:30 बजे से पार्टी आयोजित की है. साथ ही साहिल सोंधी ने अपने फोल्लोवेर्स के लिए खास व्यवस्था की है उन्होंने बार में अपने फोल्लोवेर्स के लिए बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखने की तैयारी की है। साहिल सोंधी ने बार में भी आईपीएल मैच को दिखाने के प्रबंध किए हैं। यहां साहिल सोंधी के फोल्लोवेर्स 6 अप्रैल मैच का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए पार्टी क़्वीन और किंग साहिल अन्नू सोंधी अपने फोल्लोवेर्स को ऑफर भी दे रहे है।

लोग स्टेडियम नहीं जा सकते उनके लिए मैने बार में ही स्टेडियम जैसी व्यवस्था की है हाथ में ड्रिंक टेबल पर स्नैक्स और सामने उठाइये लाइव स्क्रीनिंग पर आईपीएल मैचों का लुत्फ़. फोल्लोवेर्स को भी ख़ास ऑफर दिया है उनका कहना है की अगर कोई भी कपल अगर प्रथम एजेंडा अखबार की तरफ से आते है तो उसे हमारी तरफ से उसकी पार्टनर का चार्ज फ्री होगा केवल उनको बॉयज का चार्ज करना होगा उनकी पार्टनर की एंट्री हमारी तरफ से फ्री होगी. साहिल सोंधी ने बताया हैंगओवर नाइट्स का नाम ही हमारे फोल्लोवेर्स की वजह से है यह ब्रांड जो आज बना है इन्ही की मेहरबानी है इसलिए मै इनके लिए कुछ स्पेशल करता रहता हूँ.

6 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *