google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

हजारी बाग : 110 साल की बुजुर्ग को मिलेगा अब पेंशन का सहारा

हजारीबाग (दीपक कुमार) अपने पंचायत सलैयडीह के घोरबंधा निवासी मोo डेगनी माता का (उम्र 110 वर्ष) पुत्र श्री मुंशी यादव को एक मुफ्त ₹49000 उपमुखिया श्रीमती चंपा देवी इनके प्रतिनिधि श्री अजीत कुमार यादव के 6 महीना से अथक प्रयास के बाद हजारीबाग DC मैडम नैंसी सहाय के अथक प्रयास को वस्तु स्थिति फोटो वगैरा दिखाकर संघर्ष तथा प्रयास करते-करते इस 110 साल की माता👏👏 को पेंशन दिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।🙏🙏🙏🙏🙏आपसबों देवतुल्य माताएं बहने नौजवान साथियों अभिभावक स्वरूप सज्जनों एवं बच्चे बच्चियों तथा समाजसेवियों का मुझे साथ सहयोग एवम आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहे और मुझे घर-घर, गली-गली, मोहल्ला मोहल्ला, घूम घूम कर ऐसा सेवा करने का अवसर मैं अपने ही खर्चे से प्रदान हो यह आप सबों की महानता और आशीर्वाद का प्रतिफल है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *