Dailynews

आगरा : कबाड़ से तैयार हुए 25 फुट के लड्डू गोपाल

Share News
9 / 100

आगरा: आगरा के यमुना आरती स्थल के समीप स्थापित 25 फुट ऊंची लड्डू गोपाल की अद्भुत मूर्ति इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस विशाल कलाकृति को कलाकार फिरोज खान और संतोष कश्यप के नेतृत्व में लगभग 10 कलाकारों की टीम ने 5-6 महीनों में तैयार किया है.यह कलाकृति पूरी तरह से कबाड़ सामग्री जैसे खराब पाइप, चद्दर, सरिया और टायर का उपयोग करके बनाई गई है. मूर्ति का चेहरा 15 × 8 फीट का है और इसे 20 × 12 फीट के पेडस्टल पर रखा गया है.यह रचनात्मकता पर्यावरण के प्रति जागरूकता और कला के प्रति समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है.

पर्यटकों के लिए बना सेल्फी प्वाइंट!
लड्डू गोपाल की इस विशाल मूर्ति ने यमुना किनारे को एक नया पहचान दी है.यहां आने वाले पर्यटक इसे देखकर अपनी गाड़ियों से उतरकर सेल्फी लेना और तस्वीरें खींचना नहीं भूलते. मूर्ति के आसपास दीवारों और सड़कों पर बनाई गई ब्रज संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग्स शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं.
ब्रज संस्कृति की झलक से सजी आगरा की सड़कों पर उत्साह !

सिर्फ ताजमहल का शहर नहीं…
आगरा में यमुना के किनारे ब्रज संस्कृति का माहौल तैयार किया गया है. नगर निगम द्वारा सजावट और कलाकृतियों ने इस क्षेत्र को एक आकर्षक पर्यटन स्थल बना दिया है. आने वाले पर्यटक इसे देखकर कहते हैं, “आगरा अब केवल ताजमहल का शहर नहीं, बल्कि संस्कृति और कला का अद्भुत केंद्र भी बनता जा रहा है. यह पहल न केवल आगरा की सुंदरता को निखार रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है.

9 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *