TV चैनल का ‘डिबेट’ शो बना जंग का अखाड़ा : IIT बाबा, साधु-संत और स्टूडियो में मारपीट
महाकुंभ के बाद चर्चा में आए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की. घटना के बाद ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया. सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
दरअसल, आईआईटी बाबा एक निजी चैनल के डिबेट शो के हिस्सा बनकर आई थे. वहां पर कुछ साधु संत भी थे. जैसा कि चैनल और सेशल मीडिया का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखा है कि बाबा मोबाईइल पर किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जाने लगते हैं. इसके बाद से मामला बिगड़ जाता है. बाबा ने कथित रूप से आरोप लगाया कि चैनल ने उनको बंद कर दिया था. इसके बाद तो पहले वो चैनल में ही धरने पर बैठ गए. उसके बाद चैनल के बाहर पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गए.
आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया कि चैनल के डिबेट शो में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान भगवा धारी साधु संत भी इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे. आईआईटी बाबा की किसी साधु से हल्की बहस हो जाती है तो वह चैनल से उठकर जाने लगते हैं. जिसके बाद तिखी बहस होने लगती है. बाबा पहले वहीं चैनल में ही धरने पर बैठ जाते हैं, फिर वहां से उठ कर बाहर जाते हैं. वह बाहर पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ जाते हैं. हालांकि, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद वह वहां से चले जाते हैं.