google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

 झारखंड : बड़ा रेल हादसा, बोकारो स्टील प्लांट से चली ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी

बोकारो. झारखंड के बोकारो जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट से क्वायल लेकर जा रही मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात डिरेल हो गई. मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण इस रूट पर  अप और डाउन लाइन में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है. आवागमन प्रभावित होने के कारण इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिलहाल दूसरे स्टेशन पर रोक दिया गया है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा TKB और RJB सेक्सन बीच हुआ है. हादसे के बाद मालगाड़ी ट्रेन संख्या N/बूस्ट/बहादुरगढ़ डाउन दो हिस्सों में बंट गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तार व मास्क समेत ट्रैक की भारी क्षति हुई है. बताया जा रहा है कि यह घटना तुपकाडीह राजाबेड़ा सेक्सन किलोमीटर संख्या 412/30 30 के बाद हुआ है. बता दें, बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप माल गाड़ी डीरेल हो जाने से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. पॉल संख्या 410/1 के नजदीक मालगाड़ी की दो बोगी डीरेल होकर पलट गई, जिस कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गई है.

एआरएम विनीत कुमार ने बताया कि 1 घंटे के अंदर एक लाइन को पूरी तरह से ठीक कर उसमें परिचालन शुरू किया जाएगा. वहीं घटना के बाद से वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गयी है. घटना के बाद आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है. मौके पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम के पर कहा कि बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी. सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी, बाकी 9 डब्बे पीछे रह गए थे. जिसमें से दो डब्बे डिरेल हो गये.

उन्होंने बताया कि कोचिंग ऑपरेशन बाधित है. करीब एक घंटे के अंदर डाउन लाइन को परिचालन के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास चल रहा है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने की बात कही गई है . इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण इस रूट पर परिचालन प्रभावित हुआ है. ट्रेन संख्या 28893 और 18626 को री शेड्यूल किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 13303 धनबाद से डायवर्ट गयी है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *