Dailynews

UP-बिहार के जमीन मालिक हो जाएं सावधान… इस तरह की Property अब सरकार करेगी कब्जा

Share News

बिहार विधानसभा में मंगलवार को एक ऐसा विधेयक पास हुआ है, जिससे बिहार के साथ-साथ यूपी के कई जिलों के किसानों की नींद उड़ने वाली है. दरअसल, बिहार सरकार ने बेतिया राज विधेयक पास किया है. इस विधेयक के पास होने के बाद बिहार और यूपी के कई जिलों में बेतिया राज की जमीन का मालिकाना हक अब बिहार सरकार के पास आ जाएगा. बेतिया राज की 15 हजार 358 एकड़ जमीन है और इन जमीनों की कीमत तकरीबन 8000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बिहार के पटना, छपरा, सीवान, गोपालगंज और मोतिहारी साथ-साथ यूपी के गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, बनारस, प्रयागराज, कुशीनगर और मिर्जापुर जिलों में भी बेतिया राज की जमीन है.

बेतिया राज विधेयक पास होने के बाद अब यूपी-बिहार के इन जिलों की जमीन मालिकों की नींद गायब हो गई है. क्योंकि, भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से इन जमीनों को बेच दी है. अब बेतियाराज की जमीन को खरीदने वाले लोगों के सामने बहुत बड़ा संकट आने वाला है. क्योंकि, बिहार सरकार के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक्शन जमीन मालिकों पर चलने वाला है.

यूपी-बिहार के इन जिलों की किसानों की नींद अब उड़ेगी
आपको बता दें कि बितिया राज की इन जमीनों की कीमत 8000 करोड़ रुपये से भी अधिक है. अब बिहार सरकार इस विधेयक के बाद सभी जमीनों पर कब्जा कर उस जमीन पर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल बनाएगी. इस बिल के पास होने के बाद यूपी-बिहार में बेतिया राज की 15 हजार से ज्यादा एकड़ की जमीन पर अब बिहार सरकार का कब्जा हो जाएगा.

बेतिया राज की उत्तर प्रदेश की लगभग 100% जमीनों पर अवैध कब्जा हो चुका है. ऐसे में अब उन जमीनों पर बिहार सरकार यूपी सरकार की मदद से कब्जा करने का प्रयास करेगी. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जयसवाल ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘यह महत्वपूर्ण विधेयक है. बेतिया राज की अंतिम रानी को कई बच्चा नहीं था. जमीन माफिया और कुछ सफेद पोश लोग इन जमीनों को कब्जा कर रहे थे. कोर्ट ऑफ वार्ड्स अंग्रेजों ने बनयाा था. लेकिन नियंत्रण नहीं हो पा रहा था. इसलिए हमलोगों ने कानून लाकर बेतिया राज की जमीन का मालिकाना बिहार सरकार को दे दिया है. अब अगर किसी कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो वह भी समाप्त माना जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *