धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंका, कहा- श्रद्धालु से गलती हुई, कोई साजिश नहीं
झांसी में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर यात्रा के दौरान फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे उनकी कनपटी पर आकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से वह चौंक गए। हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा- जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। वह मोबाइल मुझे मिल गया है।
थोड़ी देर बाद यात्रा में यह अफवाह फैलने लगी कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके तुंरत बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच यात्रा लाउडस्पीकर से अनाउंस किया। उन्होंने कहा- पुलिस ने सूचना दी कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ।
फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आकर लगा था। किसी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्त है। दरअसल, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मंगलवार को यूपी में दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे झांसी के मऊरानीपुर से यात्रा शुरू हुई। मऊरानीपुर में यात्रा शुरू करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- अगर ऐसी यात्राओं के प्रयोग न हुए तो देश गृहयुद्ध झेलेगा।
आठ से 9 राज्यों में तो भयंकर गृहयुद्ध होगा, जिसमें लाखों की जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाना जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का आज छठा दिन है। अब तक वह करीब 80 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में देशभर के लोग शामिल हैं। तमाम लोगों से बागेश्वर धाम प्रमुख मुलाकात भी करते हैं। लोग मिलने के बाद भावुक हो गए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश का जिक्र किया। कहा कि बांग्लादेश में एक संत को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वह मेरी तरह बोलता था। भारत के हिंदुओं भी समझो। हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं। वरना एक-एक कर तुम्हारे मंदिर, मस्जिद में तब्दील कर दिए जाएंगे।
इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि आज एक भक्त ने फूलों के साथ मोबाइल गलती से फेंक दिया। तभी एक भक्त हाथ उठाकर बोला मोबाइल मेरा है। उस भक्त को तुरंत मोबाइल लौटा दिया गया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- पुलिस प्रशासन की ओर से अभी हमें सूचना दी गई कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि स्थिति यहां ठीक है। मेरे ऊपर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ है। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल आकर लगा था। गलती से फूल के साथ मोबाइल आ गया था। किसी भी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश की शासन-प्रशासन सख्त है। लाखों लोग शांति के साथ चल रहे हैं। छोटी-सी बात को बहुत बड़ी न बनाई जाए। सब ठीक है…बढ़िया चल रहा है।