खुर्जा : नाबालिग छात्रों को पकड़कर पुलिस चौकी में पिटाई का आरोप
खुर्जा, पुलिस की ज्यादती का मामला सामने आया है। एक वकील के 17 वर्षीय पुत्र सूर्यप्रताप राणा और 16 वर्षीय भतीजे वंश प्रताप राणा को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। दोनों छात्र एक दोस्त की बुलेट मोटरसाइकिल पर जेवर रोड स्थित एनआर स्कूल के वार्षिक समारोह में जा रहे थे। स्कूल गेट पर 2 कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ा। दोनों को सफाखाना चौकी ले जाया गया।
चौकी इंचार्ज ने सूर्यप्रताप के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद अन्य कांस्टेबलों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई की। सूर्यप्रताप का ऊपरी होंठ फट गया। सूर्यप्रताप ने अपने घुटने के ऑपरेशन की बात बताई। इसके बावजूद नीरज शर्मा ने उसके घुटने पर डंडा मारा।
एक कांस्टेबल ने सूर्यप्रताप के सिर में डंडा मारा। वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से पटाखे चलवाए और उसे सीज कर दिया। दोनों नाबालिगों को कोतवाली नगर खुर्जा में बंद कर दिया गया।
जानकारी मिलने पर पिता और चाचा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बच्चों को छुड़ाया। बाद में दोनों की मेडिकल जांच सरकारी अस्पताल में कराई गई।