google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

सेवापुरी : कपसेठी में मकान एवम दुकान के शटर का ताला काट कर लाखों का चोरी

सेवापुरी।कपसेठी में मकान एवम दुकान के शटर का ताला काटकर चोरों ने लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुयना किया।


बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी जयप्रकाश कनौजिया के पक्के मकान के मुख्य दरवाजे का शटर काटकर अंदर घुसे चोरों ने बेटी दीपा कनौजिया का बड़े बॉक्स के अंदर झोले में रखे आभूषण दो पीस सोने की सिकडी एक पीस मंगलसूत्र दो पीस सोने की अंगूठी दो पीस चांदी का कड़ा एक पीस चांदी की फुल करधनी एक जोड़ा पायल तथा तीन हजार नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 3:00 बजे भोर में पड़ोसी कमला कनौजिया ने देखा कि कुछ लोग घर से निकलकर भाग रहे हैं तो शोर मचाना शुरू कर दिया और सूचना पुलिस को दी तब तक चोर भागने में सफल रहे। बता दे की बेटी दीपा कनौजिया अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। वहीं दूसरी तरफ कपसेठी चौराहा से चंद कदम की दूरी पर यादव ढाबा के पास मुमताज अली का पंचर बनाने वाली दुकान है कुछ दिन पूर्व ही मुमताज अली ने 18हजार रुपए का पंचर बनाने का सामान लाया था जिस पर चोरों ने गुरुवार की रात हाथ साफ कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *