News

सुलतानपुर : पत्रकार की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, सुरक्षा कानून और एक करोड़ मुआवजे की मांग

Share News

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में आज सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने कैंडल जलाकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।

बाजपेई की हत्या धान खरीद और ढांचागत भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण की गई। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है। पत्रकार संगठनों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वास्तविक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। इस संदर्भ में अनिल द्विवेदी ने कहा राघवेंद्र की हत्या एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि पत्रकार जगत हर उस पत्रकार की हत्या है जो निर्भय और निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करते हैं।

कार्यक्रम में मनोराम पांडेय, अवधेश शुक्ला, अनिल द्विवेदी, डॉ. अवधेश शुक्ला, सतीश पांडेय समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने पुलिस की लचर कार्यवाही और प्रशासन की उदासीनता पर भी नाराजगी जताई। पत्रकारों ने मांग की कि ऐसा सुरक्षा कानून बने, जिससे वे निडर होकर अपनी लेखनी चला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *