खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह और विधायक लक्ष्मीराज सिंह पर दर्ज मुकदमा लिया जाएगा वापस
बुलंदशहर में योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने माननीयों के दाग मिटाने में जुट गई है। माननीयों को क्लीन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जिले के दो विधायकों पर दर्ज मुकदमों को सरकार वापस लेने जा रही है। प्रशासन की तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। अब शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। शासन से मुहर लगते ही इन मुकदमों को खत्म कर दिया जाएगा।
जिले की सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह पर तीन और खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह पर एक मुकदमा दर्ज है। अब इन मुकदमों को खत्म करने के लिए शासन की तरफ से जिला प्रशासन से आख्या मांगी गई कि इन मुकदमों का स्टेटस बताया जाए। शासन द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पर अब जिला प्रशासन अपनी रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज रहा है। जिसके बाद शासन इन मुकदमों को पूरी तरह खत्म कर देगा।
एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन से दोनों विधायकों की मुकदमा संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। हमारी तरफ से दोनों विधायक की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। अंतिम निर्णय शासन द्वारा किया जाएगा।