Hindi News LIVE

UP: सपा नेता ने नाबालिग से रेप किया, DNA से पुष्टि

Share News

कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल नाबालिग लड़की से मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है।

सपा नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में दरिंदगी की थी। उसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अगले दिन यानी 17 अगस्त को नवाब का DNA सैंपल लिया गया। 15 दिनों बाद रिपोर्ट आई। नवाब को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।

11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी की। लड़की की फोन कॉल पर पुलिस पहुंची। उस वक्त बच्ची के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे।

सपा नेता बेड पर लेटा था। इसके बाद पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने ही FIR दर्ज कराई थी। 12 अगस्त को नवाब सिंह को जेल भेजा गया। उसी दिन उनके वकील ने जमानत के लिए याचिका डाली। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की।

13 अगस्त को बुआ फरार, बोली- नवाब को फंसाया जा रहा

13 अगस्त की शाम को कोर्ट में रेप पीड़िता के बयान दर्ज हुए। पुलिस ने FIR में रेप की धाराओं को बढ़ाया। अगले दिन सुनवाई के समय तक कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी। फिर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी।

इसी दिन पीड़िता की बुआ मीडिया के सामने आई। उसने कहा- नवाब को साजिश के तहत फंसाया गया। इसमें सपा के ही जय कुमार उर्फ बउवन तिवारी शामिल हैं। उनके साथ 3 और लोग इसमें शामिल हैं। समय आने पर उनका भी नाम बताऊंगी। इसके बाद से फरार हो गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें लगाई गईं।

16 अगस्त को दोबारा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने नवाब को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा। ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है। अगले दिन यानी 17 अगस्त को जेल से नवाब का DNA सैंपल लिया गया। नवाब सिंह ने खुद DNA टेस्ट की सहमति दी थी।

नवाब सिंह यादव कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। अखिलेश के कन्नौज से सांसद बनने के बाद नवाब सिंह ने सपा जॉइन कर ली। नवाब सिंह समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष भी रहा है। वह कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *