google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

महाकुंभ में महिला ने दिखाई बेवकूफी, मूर्खता देख लोग हैरान

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देश ही नहीं, विदशों से भी लोग डुबकी लेने आ रहे हैं. संगम में डुबकी लेकर अपने पाप धोने की उम्मीद से लोगों की भीड़ यहां उमड़ रही है. सरकार को इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि मेले में लोगों का जनसैलाब उमड़ेगा. इस वजह से लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसकी काफी अच्छी तैयारी की गई. लाखों टॉयलेट्स बनाए गए. पीने के पानी का इंतजाम किया गया और स्नान के बाद चेंजिंग रुम भी बनाया गया.

लोग साफ़ जल में स्नान करें, इसका भी ध्यान रखा गया. कई हजार सेवक महाकुंभ की साफ़-सफाई का ध्यान रखने के लिए लगे हुए हैं. लोगों को पानी की साफ-सफाई रखने के लिए कई निर्देश भी दिए गए हैं. इसमें से सबसे प्रमुख है पानी में साबुन और शैंपू का इस्तेमाल ना करना. लोगों को सिर्फ जल में डुबकी लेकर निकलने की हिदायत दी गई है. लेकिन कुछ लोग अपनी बेवकूफी दिखाने से बाज नहीं आते.

शैंपू लगाती दिखी महिला
महाकुंभ शुरू होने से पहले ही सरकार ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम बनाए थे. इसमें से एक था कि पानी में लोगों को शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है. जी हां, चूंकि संगम में कई करोड़ लोग डुबकी लेंगे, ऐसे में शैंपू और साबुन के इस्तेमाल से पानी गंदा होगा. इसके बावजूद ऐसे कई लोग नजर आ रहे हैं जो पानी में खड़े होकर अपने मन के मैल की जगह तन का मैल पानी में मिलाते नजर आ रहे हैं.

महिला को जब कुछ लोगों ने ऐसी हरकत पर टोका, तो उसने झट से अपना सिर पानी में डुबो दिया. मनाही के बाद भी ऐसी बेवकूफी करती इस महिला को देख लोगों का खून खौल गया. सोशल मीडिया पर जब इसकी हरकत शेयर की गई तो कई लोगों ने इसपर एक्शन लेने की मांग कर डाली. कई ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरह की हरकत कर पहले लोग खुद पानी गंदा करते हैं, उसके बाद सरकार और प्रशासन को दोष देते हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *