google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

उत्तराखंड में 200 फीट नीचे गिरी कार, 5 की मौत

9 / 100 SEO Score

मसूरी, उत्तराखंड में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक कार बेकाबू होकर पहाड़ से 200 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 5 स्टूडेंट्स की मौत हुई है। एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह तकरीबन 5 बजे की बताई जा है। मसूरी देहरादून रोड पर झड़ीपानी के पास हादसा हुआ है। कार में कुल 6 लोग सवार थे।

2 मृतक छात्र और एक घायल छात्रा यूपी से
सभी स्टूडेंट देहरादून के DIT यूनिवर्सिटी और IMS यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे। सभी एंडेवर कार (UK07 BD8600) से मसूरी घूमने गए थे। सुबह के वक्त वापस आ रहे थे। तभी कार 200 फीट नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिर गई। मृतकों में दो उत्तराखंड के हरिद्वार, एक उत्तराखंड के सहसपुर, एक यूपी के सोनभद्र और एक यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाला था, जबकि घायल छात्रा नयनश्री (24) यूपी के न्यू विकास एलक्लेव-मेरठ की रहने वाली है।

इन 5 स्टूडेंट्स की हुई मौत

  1. IMS यूनिवर्सिटी के अमन सिंह राणा (22) निवासी शंकरपुर, सहसपुर देहरादून।
  2. IMS यूनिवर्सिटी के दिंग्याश प्रताप भाटी (23) निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार।
  3. IMS यूनिवर्सिटी की तनुजा रावत (22) निवासी दुर्गा कॉलोनी, रूडकी हरिद्वार।
  4. अशुतोष तिवारी (25) निवासी निकट थाना नागपानी, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश।
  5. DIT यूनिवर्सिटी के हृदयांश चंद्र (24) निवासी एटीपी कॉलोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश।

सभी लोग मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे। तभी अचानक कार बेकाबू हुई और खाई में जा गिरी। सुबह MDT के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी में झड़ीपानी रोड पर एक कार गहरी खाई में गिरी है। तुरंत देहरादून और मसूरी फायर स्टेशन रेस्क्यू के लिए फायर यूनिट भेजी गई।

9 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *