News

स्वर्गीय सुखलाल रघुवंशी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता

Share News
1 / 100

देवरी। (ललित पटेल), जिसका फाइनल मुकाबला बाड़ी एवं भोपतपूर के बीच में खेला गया फर्स्ट इनाम बाड़ी टीम मैं जीता सेकंड ईनाम भोपतपूर टीम रही दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया भारी संख्याओं में दर्शक वहां मौजूद दर्शकों ने भी मैच का खूब आनंद लिया समिति के अध्यक्ष तोरन सिंह ने बताया प्रथम पुरस्कार 41001 एवं ट्रॉफी नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी की ओर से दी गई द्वितीय पुरस्कार 21001 एवं ट्रॉफी आदेश जैन थाला वालों की ओर से दी गई प्रथम ट्रॉफी ठाकुर यशवंत सिंह राजपूत उदयपुरा की ओर से दी गई द्वितीय ट्रॉफी मुकेश खजुरिया उदयपुरा की ओर से दी गई फाइनल मैन ऑफ़ द मैच इंजीनियर थान सिंह लोधी की ओर से दिया गया मैन ऑफ द सीरीज शैलेंद्र राजपूत उदयपुरा की ओर से दिया गया आपको बता दें इस टूर्नामेंट में मधुर वाणी कॉमेंटेटर अनिल पुरोहित ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *