काशी में उफान पर गंगा… बदलना पड़ा आरती का स्थान
वाराणसी : यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर रविवार की रात से फिर बढ़ने लगा है. तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण वाराणसी के घाटों की सीढ़ियां फिर एक-एक कर फिर डूबने लगी हैं. गंगा में उफान के कारण सोमवार को वाराणसी में फेमस गंगा आरती का स्थान भी बदल गया है. राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेघ घाट और अस्सी घाट के अलावा दूसरे घाटों पर आरती अब अपने नियत स्थान से करीब 10 फीट ऊपर हो रही है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, वाराणसी में सोमवार की सुबह से गंगा के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वाराणसी में सोमवार की सुबह 8 बजे गंगा का लेबल 62.6 मीटर था जो अब 63 मीटर के पार हो गया है.
आनन-फानन में शिफ्ट की गई आरती की चौकी
अस्सी घाट पर नित्य गंगा आरती कराने वाले जय मां गंगा सेवा समिति के श्रवण मिश्रा ने बताया कि बीते 24 घंटे में तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण गंगा आरती की चौकियों को आनन-फानन में शिफ्ट कर गंगा आरती कराई गई. जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा इसका स्थान ऊपर की ओर बढ़ता जाएगा
बताते चलें कि वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जहां प्रशासन अलर्ट पर है तो वहीं ऐतिहातन छोटी नाव के संचालन पर भी रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा वाराणसी में कई घाटों का संपर्क मार्ग भी टूट गया है. जिससे पर्यटकों को एक घाट से दूसरे घाट पर जानें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.