गाजियाबाद : होटल में पुलिस की रेड, चार लड़कियां और दो युवक हिरासत में, मालिक हुआ फरार
गाजियाबाद के मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर आईएमटी संस्थान के सामने एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार युवतियां और दो युवकों को हिरासत में लेकर होटल को सील कर दिया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, काफी समय से सूचना मिल रही थी कि मोदीनगर के कस्बा निवाड़ी समार्ग पर आईएमटी संस्थान के सामने स्थित एक होटल में अनैतिक कार्य चल रहा है। सूचना की पहले गोपनीय जांच कराई गई। गोपनीय जांच में शिकायत सही मिली।
एसीपी ने बताया कि निवाड़ी पुलिस और अन्य फोर्स के साथ इस होटल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। मौके से चार युवतियां व दो युवकों को हिरासत में लिया गया। जब पकड़े गए लोगों से उनकी आईडी मांगी गई तो वो आनाकानी करने लगे। इनका आधार कार्ड या अन्य कोई आइडी होटल के रिकार्ड में दर्ज नहीं थी। इस दौरान होटल का रजिस्टर भी चेक किया गया। यह होटल आरिफ नाम के व्यक्ति का है, यहां के मैनेजर सुनील कुमार है। आरिफ फिलहाल फरार है। पुलिस ने बताया की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। होटल स्वामी की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया।