google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

हिमाचल में 2 जगह बादल फटे! कुल्लू में सड़कों पर बाढ़, कई गाड़ियां बही

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. बीते 12 घंटे से प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से जनजीवन ठहर गया है. बीती रात से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है. उधर, लाहौल स्पीति, चंबा- पांगी और किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से शेष दुनिया से संपर्क कट गया है. बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात हैं.

जानकारी के अनुसार, सूबे के किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं. सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है. कुल्लू में भंयकर बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर आ गए और यहां पर बरसात जैसा मौसम देखने को मिला. कई गाड़ियां मलबे में जहां दब गई तो भुंतर सब्जी मंडी पानी में डूब गई. भुतनाथ पुल के पास भी गाड़ियां नाले में बही हैं. उधर, लारजी डैम से पानी छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि बरोट में डैम का गेट खोला गया है. क्योंकि बड़ा बंगाल की तरफ बादल फटा है और कुछ गाड़ियां बहीं है

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि कुल्लू के सेऊबाग में 116.6, भुंतर में 113.2,  बंजार 112.4, मंडी के जोगिदरनगर में 112.0, चंबा के सलूणी में 109.3, पालमपुर में 99.2, चंबा में 97.0, शिमला के रामपुर में 95.6, जोत 94.6, बैजनाथ 75.0, कांगड़ा और करसोग 74.0, शिमला के रोहड़ू में 70.0 एमएम बारिश हुई है. उधर, मनाली के कोठी में 5 फीट (130 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी है. इसी तरह खदराला में 115.0, केलांग में 75.0, कल्पा 46.0, कुकुम सेरी 38.8, सांगला 23.5 सेंटीमीटर बर्फबारी देखने को मिली है.

हिमाचल के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश जारी है. इसे देखते हुए डिप्टी डायरेक्टर चंबा ने जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है. HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे. जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय डेटशीट के तहत होंगे. लाहौल स्पीति जिला और पांगी में बीते कल ही छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. किन्नौर में स्कूल बंद किए गए हैं. चंबा के पांगी और मंडी के कुछ इलाकों में स्कूल बंद करने की सूचना है. कुल्लू जिले में भी स्कूलों को पूरी तरह से बंद किया गया है. इससे पर्यटन कारोबारियों के साथ साथ किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *