बरसाना में हुरियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाए, राधा-रानी की सखियों ने नृत्य किया
मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली से पहले जश्न जैसा माहौल है। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। राधा-रानी की सखियों ने भी नंदगांव से आए निमंत्रण को लेकर नृत्य किया। सीएम योगी बरसाना पहुंच गए हैं। उन्होंने लाडली मंदिर में पूजा की।
होली बरसाना के लाडलीजी मंदिर में शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेली जाएगी। होली को देखने और खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
लड्डूमार होली के लिए लाडलीजी मंदिर में बनी रसोई में 1,000 किलो शगुन के लड्डू बनाए गए हैं। वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 दुकानों में 9,000 किलो लड्डू तैयार किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं पर लुटाए जाएंगे।