News

कानपुर : व्यापारी सम्मेलन को पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किसा संबोधित

Share News
4 / 100

कानपुर (पवन गुप्ता) रागेन्द्र स्वरूप आडिटोरियम सभागार में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि .डा० दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री उ०प्र०/राज्य सभा सांसद) ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व्यापारियों की ही पार्टी है, व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए कार्यरत है इसलिए हम सब को फिर एक बार मोदी सरकार को बनाने में सहयोग करना चाहिए,

कार्यक्रम का संयोजन बुन्देलखण्ड व्यापार प्रकोष्ठ कानपुर के संयोजक श्री विनोद गुप्ता ने सभी व्यापारियों से उ०प्र०की सभी लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कराकर मां.मोदी जी के विज़न को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया, मुख्य रूप से विनीत अग्रवाल शारडा, व्यापारी नेता श्री मुकुन्दं मिश्र, एवं मां.सुरेन्द्र मैथानी,मां.नीलिमा कटियार,मां.महेश त्रिवेदी,मां.अरूण पाठक (सभी विधायक गण) और अनेकों व्यापारी नेता गण एवं महानगर उधोग व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता मौजूद रहे

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *