लाभार्थी अभियान के तहत संदीप चौहान पहुंचे ग्राम मालझिर
बरेली:- उदयपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 1 ग्राम मालझिर में लाभार्थी अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा वरिष्ठ नेता एवं जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान ने ग्राम मालझिर पहुंचकर लाभार्थियों से मिलकर उनके साथ सेल्फी ली एवं उनको शुभकामनाएं दी । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एवं जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक गांव में पहुंचकर लाभार्थियों के साथ संवाद कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए सभी नेताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है ताकि लाभार्थियों से उनके अनुभव एवं उन्हें आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सके।
चौहान ने बताया है कि हम सभी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की के नेतृत्व में विकसित भारत को लेकर काम कर रहे हैं और 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 400 बार के नारे के साथ अपना चुनावी बुगल फूंक दिया है और यह नारा जनता के द्वारा दिए गए नारा है ,मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों को कई प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वामित्व योजना,उज्ज्वला योजना ,किसान सम्मान निधि, लडली योजना , निशुल्क राशन,विश्वकर्मा योजना, शौचालय, सड़क बिजली, नल जल जैसी कई जन कल्याणकारी योजना केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही है इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। लाभार्थियों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त माना है और वह सरकार के कामकाजों से काफी खुश नजर आ रही है और स्थिति इस बार भाजपा फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है । समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार आए तथा उनमें राष्ट्रवाद की भावना जागृत हो इसी विचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार काम करते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है… इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष भगवानदास चौहान महामंत्री धर्मेंद्र चौहान मालक चौहान शिवेन्द्र चौहान हेमन्त चौहान बलबीर चौहान जगदीश शर्मा हन्नू चौहान रमन सराठे राम रतन कुलदीप दुबे पुरषोत्तम चौहान अमरसिंह आदिवासी नीतेश चौहन चतुर्नारायण गुलशन चौहान मुकेश आदिवासी नीलेश अहिरवार सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं भाजपा कारकर्ता उपस्थिति रहे।