google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

सेवापुरी : आचार्य बहनों ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

सेवापुरी।(मुनताज अली), रामेश्वर महादेव मंदिर के धर्मशाला में एकल अभियान भाग काशी अंचल सारनाथ व रामेश्वर के संयुक्त तत्ववधान में संच बसनी, मंगारी व शिवपुर की आचार्य बहनों का मंगलवार को अंगवस्त्रम देकर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। साथ ही शत प्रतिशत उनको मतदान के लिए संकल्प दिलाकर प्रेरित किया।

इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी देश ,समाज के निर्माण व विकास की रीढ़ शिक्षा है। सर्व समाज को शिक्षित किये बिना सबका विकास अधूरा है। बच्चों को शिक्षा व खेल के जरिये विद्यालय लाकर शिक्षित करना सबसे बड़ा राष्ट्र भक्ति है। सुरेंद्र ने भी आचार्य बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। वक्ताओं में पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए लोकतंत्र में सम्प्रभुता शक्ति जनता के आदर्श नागरिक कर्तव्य व सच्चे ,मजबूत लोकतंत्र की दिशा में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने के दायित्वबोध से अवगत कराया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उमाकांत सिंह भारतीय किसान संघ, अजय मिश्रा ,अमन सेठ, सारनाथ अंचल प्रमुख अनिल ,मिथिलेश ,राम जानकी, संच प्रमुख बसनी गुंजा राजभर ,मंगारी प्रमुख प्रतिमा पटेल ,शिवपुर प्रमुख समिता सरोज सहित सैकड़ों आचार्या बहने सम्मान समारोह में शामिल रही। कार्यक्रम संयोजन मिथिलेश कुमार व संचालन आनन्द प्रकाश ने किया

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *