Crime News

एटा में मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और पथराव

Share News

एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के पहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीते शनिवार की है, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

घटना में उपेंद्र और दूरबीन पुत्र राधेश्याम को गंभीर चोटें आईं। दोनों का आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपेंद्र का कल ऑपरेशन हुआ है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

पीड़ित पक्ष के भाई महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने राकेश पुत्र नंद कुमार, अमित और अक्षय पुत्र भूमिराज , और तारा देवी पत्नी भूमिराज के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, 15 तारीख को आरोपी पीड़ित के घर के बाहर आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पथराव भी किया।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवई की है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। चिकित्सकों ने उपेंद्र और दूरबीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।

मामले पर थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामूली बात पर दोनों पक्षों के मध्य झगड़ा हुआ। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में चार आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दो घायलों को मेडिकल परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *