बुलंदशहर : खेत में खाना खा रहे युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, कई हिरासत में
बुलंदशहर के कोतवाली सिकन्दराबाद क्षेत्र के गांव चन्देरु में एक गंभीर घटना ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया है। बीती रात वसीम अपने खेत पर अकेले खाना खा रहे थे, तभी कुछ दबंग युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले वसीम से नोंकझोंक की और विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने पीड़ित के कपड़े फाड़ दिए और उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वसीम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों समुदायों के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
एएसपी ऋजुल कुमार के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान मोहम्मद नईम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात उस समय हुई जब पीड़ित खाना खा रहा था। पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।