बुलंदशहर : बैंक के कलेक्शन एजेंट से 50,000 रुपए ले उड़े ठग, खुद को पुलिस अफसर बताकर की बैग की तलाशी
बुलंदशहर के बुलंद मार्केट में एक बैंक कलेक्शन एजेंट से 50,000 की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस अफसर बताकर एजेंट के बैग की तलाशी लेने के बहाने रुपए उड़ा लिए।
सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है। मामले को लेकर पीड़ित एजेंट की ओर से कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार एक बैंक के रिकवरी एजेंट राकेश कुमार कलेक्शन के रुपए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान 3-4 की संख्या में युवक आए और खुद को पुलिस बताने लगे। इसके बाद उन्होंने बैग की तलाशी कराने को कहा।
बैग की तलाशी लेने के बाद सभी युवक मौके से चले गए। कुछ देर के बाद जब राकेश ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे 50,000 रुपए नदारद थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।