भगवान कल्कि का अवतार जल्द होगा! मिल गया बड़ा संकेत!
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अंदर कलयुग के राजा कल्कि अवतार का जिक्र आता है. भगवान कल्कि संभल में ही अवतार लेंगे और विष्णु के दसवें अवतार होंगे. ये बात स्कंदपुराण के सम्भालमहत्म से ले कर अलग-अलग वेद और पुराणों में निहित है. भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतार हुए हैं. मछली से लेकर वराह और कछुए की अवतार का जिक्र भगवान विष्णु के अवतारों में नजर आता है. अब संभल में एक ऐसा आलू खुदाई में निकला है, जिसमें लगभग 12 आकृतियों होने का दावा किया गया है. संभल के तुलसी मानस मंदिर संभल में इस आलू को ला कर रखा गया है और यहां इसकी पूजा की जा रही है.
‘धरती के अंदर से भगवान की लीला’
मंदिर के पुजारी का कहना है कि वंशगोपाल तीर्थ के पास कैमा गांव में ये आलू निकला है. इस आलू में भगवान के कछुए, शेषनाग, मछली और बारह अवतार की आकृति देखने को मिलती है. पुजारी जी बताते हैं कि भगवान के अवतार से पहले ये जमीन के अंदर से प्रभु लीला कर रहे हैं. लोग आ रहे हैं और आलू की पूजा कर रहे हैं. लोगों के लिए ये आलू आज आस्था से जोड़कर देखा जा रहा है.