Crime News

लखनऊ : सेना का फर्जी कैप्टन बन किया लव जिहाद, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रिलेशन बनाता

Share News
4 / 100

लखनऊ, इंस्टाग्राम से महिलाओं से दोस्ती करता। फिर खुद को हिंदू बताकर उनके घर आता-जाता और रिलेशन बनाता…यह उस शातिर ठग की कहानी है, जो सेना की वर्दी में रहकर पहले महिलाओं को इंप्रेस करता फिर उनसे रुपए ऐंठ लेता।

लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह खुद को आर्मी मेडिकल कोर टीम का कैप्टन बताकर ठगी करता था। उसने धर्म छिपाकर कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। फिर उनका यौन शोषण किया। इसके बाद जेवरात और कैश ठग लिए। DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हैदर अली बेग उड़ीसा के बालेचर का रहने वाला है। उसको सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गहरू गांव के पास किसान पथ से सोमवार देर रात पकड़ा गया। वह हार्तिक पुत्र सीनू बैगलोनित के नाम से फर्जी कागजात बनवा कर लखनऊ में रह रहा था।

उसके पास से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी वर्दी, चैंपियन फोर्स की वर्दी के 3-स्टार बरामद किए गए। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी आर्मी कैंटीन का कार्ड भी मिला है। DCP ने बताया- सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला रहती है। उसने थाने पर लिखित शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके पति शराब पीने के आदी थे। अक्सर मारपीट करते थे। इसके चलते उन दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है।

इसी बीच महिला की इंस्टाग्राम पर हार्तिक से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय बाद बात शादी तक आ गई। इसके बाद हार्तिक महिला के घर भी आने-जाने लगा। महिला ने बताया कि हार्तिक अपना धर्म छिपाकर खुद को हिंदू बताता था।

वह महिला से फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। हार्तिक लगातार महिला को शादी करने का झांसा देता था। धीरे-धीरे हार्तिक ने महिला से जेवर ले लिए। फिर उनको बेचकर करीब 4.5 लाख रुपए अपने पास रख लिए। महिला ने ठगी का अहसास होने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी हार्तिक इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता। वर्दी पहनकर खुद को आर्मी का जवान बताता। युवतियों और महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर उनका यौन शोषण करता था।

इसके बाद उनको विश्वास में लेकर जेवर और रुपए ठग लेता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने कई युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *