Crime News

मेरठ : मिली महिला की न्यूड लाश, कंपनी बाग के सामने खंडहर में पड़ी थी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मेरठ में एक महिला की न्यूड लाश मिली है। लाश के बदन पर कोई कपड़ा नहीं था। लाश कंपनी बाग के सामने खंडहर में पड़ी मिली है। माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है।

वहीं दिनदहाड़े इस तरह लाश मिलने से इलाके में सनसनी मची है। सूचना पर लालकुर्ती थाना पुलिस और पूरी टीम मोके पर पहुंची हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं लाश की शिनाख्त कराई जा रही है। पुलिस ने खुद मौके पर पहुंचकर लाश पर कपड़ा डाला। लाश महिला की है। जिसके हाथों और पैरों में सफेद धातु के कड़े पहने हुए हैं। मोके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है।

लाश के पास मिली चप्पलें, लैपटॉप बैग और सूट लाश के पास हरे रंग का जरीदार सलवार सूट और दुपट्‌टा पड़ा मिला है। वहीं खंडहर के बाद लाश से दूर रबड़ की लाल रंग की एक जोड़ी चप्पलें उल्टी पड़ी मिली हैं। कंपनी बाग के सामने खंडहर के अंदर लाश पड़ी थी। लाश के पास काफी बदबू आ रही थी। लाश पर इतनी मक्खियां लग रही थीं कि पूरे इलाके में उसकी बदबू फैल रही थी। पुलिसकर्मियों ने बदबू से बचने के लिए पहले मुंह पर मास्क लगाया लेकिन बदबू फिर भी सहन नहीं हुई तो मास्क के ऊपर कपड़ा बाधना पड़ा। लाश पूरी तरह से सड़ी हुई थी।

सिर पर किया गया है वार लाश का पूरा चेहरा खून से लहूलुहान हालत में मिला है। लाश के पास सिर की तरफ से काफी खून भी बहा हुआ था। जिसके कारण पूरा फर्श खून से लाल था। लाश के पास लेदर का एक लैपटॉप मिला है। जिसकी पुलिस तलाशी ले रही है। ताकि महिला का नाम, पता मिल सके।

पुलिस ने जांच में लगाई 3 टीमें

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि खंडहर में महिला का शव महिला है। सिर पर चोट लगी है लग रहा है कि सिर पर वार हुआ है। सिर पुराना लग रहा है। मौके पर एफएसएल टीम है जो जांच कर रही है।आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कराया जा रहा है। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के अनावरण के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्यवाही की जाएगी। दुष्कर्म है या नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लियर होगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *