दो-दो मुस्लिम पति से नहीं भरा मन, शबनम का आया शिवा पर दिल
अमरोहा , प्यार पर किसी का जोर नहीं होता. जब प्यार हो जाता है तब इंसान सही और गलत का फर्क भी भूल जाता है. इस प्यार के चक्कर में कई बार लोगों का बसा बसाया घर भी उजड़ जाता है. कोई एक अपने नए प्यार के लिए पुराने को दागा दे जाता है तो कोई नए रिश्ते बनाने के लिए पुराने रिश्ते तोड़ देता है. यूपी के अमरोहा में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को तीन बच्चे होने के बाद फिर से प्यार हो गया. इस बार मुस्लिम महिला को हिंदू लड़के से प्यार हुआ था. इस प्यार के लिए उसने अपने शौहर को भी छोड़ दिया.
इस प्रेम कहानी की अमरोहा में काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला के पहले से दो शौहर थे. लेकिन महिला को अपने मोहल्ले में रहने वाले नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. लड़का हिंदू धर्म का था. लेकिन प्यार में दोनों ने इस बंधन को तोड़ दिया और अब शादी कर एक साथ रह रहे हैं. दोनों ने अपना वीडियो बनाकर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो साथ खुश हैं और कोई उनके बीच दखलअंदाजी ना करे.
सुबह-सुबह हो गया प्यार
बात अगर इनकी लव स्टोरी की करें तो बताया जा रहा है कि दोनों सैदनगली में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. लड़का रोज गली से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था. 17 साल के युवक को तीन बच्चों की मां हर दिन ताड़ती थी. इसके बाद दोनों की आंखें लड़ी और उनके बीच मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों ने अपना जीवन साथ बिताने की कसम खाई. अब मुस्लिम महिला हिंदू युवक की पत्नी बन उसके साथ रह रही है
महिला ने पहले से दो निकाह कर रखे हैं. उसके दूसरे शौहर तौफीक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसकी बेगम ने उसे दगा दिया है. वो अपनी बेटियों को उसके साए से दूर रखेगा. बता दें कि महिला की तौफीक से पहले भी एक बार शादी हो चुकी थी लेकिन उसकी वजह कभी दूसरे पति को नहीं चल पाई. अब जब महिला ने तीसरी शादी कर ली तब दूसरे शौहर ने इसे धोखा बताना शुरू किया.