सरकारी स्कूल में बार बालाओं का हुआ अश्लील डांस
श्रावस्ती में सरकारी स्कूल के अंदर गांव वालों ने अश्लील डांस करवाया। हल्दी के फंक्शन में बार बालाओं को बुलवाकर डांस करवाया गया। साथ ही शराब पार्टी भी की गई। गांव के युवकों ने जमकर नोट उड़ाए। वहीं इस बारे में स्कूल प्रबंधक को कोई जानकारी नहीं थी। अश्लील डांस का ये वीडियो गुरुवार देर रात का है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। BSA भी फोन नहीं उठा रहे हैं।
ये मामला सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज स्थित सरकारी परिषदीय विद्यालय का है। गांव में ग्रामीण माता प्रसाद के बेटी की शादी हो रही है। उसी का हल्दी का फंक्शन गुरुवार को था। जिसका आयोजन सरकारी स्कूल के अंदर बिना किसी को सूचना दिए किया गया। सरकारी स्कूल के अंदर 4 बार बालाओं को बुलवाकर डांस करवाया गया।
रात में 10 बजे के करीब फंक्शन शुरू हुआ, जो देर रात 2 बजे तक चला। किसी ग्रामीण ने पूरे फंक्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद पूरा मामला जानकारी में आया। वीडियो में देखा जा सकता है। बार बालाएं अश्लील गानों पर डांस कर रही हैं। साथ में डांस कर रहे युवक नोट उड़ा रहे हैं। एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर डांस कर रहा है। सभी लोग शराब के नशे में दिख रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है, सरकारी स्कूल का मेन गेट टूटा हुआ है। जिस वजह से स्कूल के अंदर लोग आसानी से घुस जाते हैं। यहां कई लोग रात में आकर नशा भी करते हैं। ग्रामीण भी यहां पर अपने फैमली फंक्शन करते रहते हैं। जिस वजह से स्कूल परिसर भी गंदा हो जाता है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है, जिस स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं, उस स्कूल में इस तरह के काम किए जा रहे हैं।