संभल की बावड़ी की खुदाई में मिली राजाओं वाली टॉयलट शीट!
संभल के चंदौसी में मिली रानी-राजा की बावड़ी की खुदाई पिछले 11 दिनों से लगातार जारी है. अब बावड़ी की दूसरी मंजिल भी दिखना शुरू हो गई है. फिलहाल बावड़ी से लगातार मिट्टी हटवाई जा रही है और खुदाई भी जारी है. अब जैसे-जैसे बावड़ी की गहराई में खुदाई हो रही है, वैसे-वैसे प्राचीन विरासत का इतिहास सामने आ रहा है.
बता दें कि बावड़ी की खुदाई के दौरान प्राचीन जमाने की टॉयलट शीट मिली है. ये टॉयलट शीट पहली मंंजिल पर मिली है. बता दें कि बावड़ी की खुदाई के दौरान ये टॉयलट शीट सामने आई है. फिलहाल ये मिट्टी में दबी हुई है. माना जा रहा है कि टॉयलट शीट का इस्तेमाल बावड़ी में आने वाले लोग या राजा-रानी किया करते होंगे.
बावड़ी की दूसरी मंजिल भी अब दिखनी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं. दूसरी तरफ बावड़ी में बने कुएं की भी तलाश की जा रही है. बावड़ी की पहली मंजिल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बावड़ी अपने समय में कितनी भव्य और विशाल रही होगी. बावड़ी की दूसरी मंजिल भी अब दिखनी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं. दूसरी तरफ बावड़ी में बने कुएं की भी तलाश की जा रही है. बावड़ी की पहली मंजिल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बावड़ी अपने समय में कितनी भव्य और विशाल रही होगी.