google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

चौमू : राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान

4 / 100 SEO Score

चौमू (संदीप कुमावत), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया में एनएसएस यूनिट के विशेष शिविर के अन्तर्गत ग्राम उदयपुरिया के परशुराम जी मठ मंदिर, ग्राम पंचायत भवन, लक्ष्मीनाथ जी के चौक आदि क्षेत्रों में स्वयं सेवकों ने साफ सफाई के लिए श्रमदान किया ।प्रधानाचार्य जगदीश मानावत के नेतृत्व में स्वयं सेवकों की रैली का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता साफ सफाई का संदेश दिया गया।

इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी मुकेश महला, विद्यालय इंचार्ज महेंद्र जी बुनकर व्याख्याता, चौथमल कुमावत व्याख्याता, दिनेश भूराडिया सह प्रभारी, कैलाश जी गुर्जर ,श्रीमती रितु असनानी,कमला यादव, सुरेश सैनी, राजबाला कंवर ,मुकेश पापटवान ,बीना शर्मा , वह अन्य वीरू मीणा,पवन पुनिया समस्त स्टाफ मौजूद रहे। श्री श्री भगवान पुरी महाराज ने स्वयंसेवकों की रैली का स्वागत किया तथा उनके कार्य की प्रशंसा की तथा तथा अल्पाहार वितरित किया गया इसके बाद विद्यालय में आने के बाद स्वयं सेवकों को खाना बनाने का कार्यक्रम किया गया।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *