google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

आँखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

पावटा (राजेश हाडिया)। मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व. बनवारी लाल यादव की पुण्यतिथि पर सुजातनगर में आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में 530 मरीजों की आँखों की जाँच व 108 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित मरीजों को बस की सहायता से बहरोड़ ले जाया जायेगा एवं ऑपरेशन के बाद पुन: निर्धारित स्थान पर छोड़ दिया जायेगा। शिविर का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मधुर सिंह यादव के मुख्य आथित्य में स्व. बनवारी लाल यादव के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।

साथ ही ग्राम के राजकीय विद्यालय के होनहार व मेधावी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामान वितरित कर निवर्तमान दिल्ली पुलिस में चयनित छात्रा पूजा निर्वाण व सोनम जाट को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जीएल यादव, सुजातनगर सरपंच प्रतिनिधि हरिराम कटारिया, खेलना सरपंच राजकुमार धानका, एसजीएन अस्पताल निदेशक डॉ. जयराम यादव, भामाशाह शंकर लाल स्वामी, यादव समाज अध्यक्ष भैरुराम हुल्डा, सुंदरपुरा सरपंच उमेश यादव, सहकारी समिति चेयरमैन पप्पू मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरद्वारी लाल स्वामी, अजय सराधना, कृष्ण सांपला, बजरंग लाल फतेहपुरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *