खुर्जा : दो भाइयों की पॉटरी में छापेमारी: जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई
खुर्जा में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंक्शन रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में दो पॉटरी यूनिट्स में छापेमारी की। विभाग को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।
छापेमारी तिरुपति पॉटरी और बालाजी पॉटरी में की गई, जो दो सगे भाइयों द्वारा संचालित की जा रही हैं। जीएसटी विभाग की टीम ने न केवल दोनों फैक्ट्रियों में छापेमारी की, बल्कि दोनों भाइयों के आवासों पर भी पहुंची। कार्रवाई की सूचना मिलते ही पॉटरी स्वामियों ने तुरंत मजदूरों को छुट्टी दे दी।
इस कार्रवाई का असर पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में देखने को मिला। अन्य पॉटरी संचालकों में भी हड़कंप मच गया और उन्होंने भी अपनी इकाइयों में ताला लगा दिया। वर्तमान में जीएसटी विभाग की टीम दोनों फैक्ट्रियों में डेरा डालकर जीएसटी चोरी के आंकलन में जुटी हुई है। यह कार्रवाई खुर्जा के औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स चोरी के खिलाफ विभाग की सख्त कार्रवाई का संकेत है, जिससे अन्य व्यवसायियों में भी सतर्कता का माहौल बना हुआ है।